दिनांक 3 -4- 2020 समय करीबन 2-30 पर जिला मुख्यालय दबरई की जिला अधिकारी चंद्र विजय एसपी श्री सत्येंद्र पटेल सीएमओ एवं अन्य अफसरों ने क्या शिकोहाबाद हॉस्पिटल का दौरा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटकर फिरोजाबाद में आए बिहार के सात जमातियों में से चार में कोराना की पष्टि हो गई है क्योकि सैफई के बाद इन चारो के सैंपल लखनउ भेजे गये थे ।लखनउ से आई रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जब से सात जमातियों मे से चार की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है तब से जिले के अधिकारी हलकान हैं । स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मचा हआ है । बैसे अब तक फिरोजाबाद मैनपरी इटावा कन्नौज औरैया में कोई कोरोना मरीज नही था लेकिन जब से फिरोजाबाद की मस्जिद से पकडे गये चार लोगों में कोरोना की पष्टि हुई है तब से फिरोजाबाद के अलावा अन्य जनपदों में भी हडकम्प मचा हुआ है 31- 3- 2020 को डॉक्टर की टीम एवं पुलिस सहायता से 7 लोगो को पक?। गया था इन सातों को शिकोहाबाद के सरकारी हास्पीटल में रखा गया है आज आगरा रेंज आगरा डीआई कमिश्नर ने शिकोहाबाद हास्पीटल का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाएं परखी करीब आधे घण्टे रूके इस दौरान जिले के आला अधिकारी मौजूद थे फिरोजाबाद में जो कोरोना के मरीज मिले हैं दरसल वह बिहार के रहने वाले हैं। सभी मुस्लिम समाज के लोग हैं।
निजामुद्दीन मरकज से लौटकर फिरोजाबाद में आए बिहार के सात जमातियों में से चार में कोराना की पषि