औरैया जनपद मै आज कोरोना वायरस के चलते जिले का पुलिस प्रशासन सडको पर अलर्ट दिखाई दिया है । आज जनपद औरैय्या की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सडको पर घूम घूम कर लोगों से घरो मे रहने की अपील की है और उन्होंने कहा कि वेबजह घर से न निकले बाहर तथा कोरोना वायरस से बचे.
कोरोना वायरस को लेकर जनपद औरैया मै पुलिस पृशासन आज दिखा अलर्ट