आपूर्ति विभाग के कंट्रोल रूम पर राशन सम्बन्धी शिकायत के लिये नंबर जारी

 औरैया 03 अप्रैल 2020ट्ठकोविङ-19 महामारी को लेकर जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम पर एवं उच्च अधिकारियों के दूरभाष पर उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हो रही है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने सभा राशन काड धारका का सूचित किया है कि वह राशन वितरण स सबधित शिकायत आपूर्ति विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 1839564653 पर अपना शिकायत दज कराए। साथ ही उन्होंने समस्त आपूर्ति अधिकारियों, पर्यवेक्षण अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार अनुमन्य मात्रा में राशन कार्ड धारकों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराए याद उचित दर विक्रता के द्वारा नियमों की अवहेलना का जाता ह, ता उसक खिलाफ भारताय दड सहिता की सुसंगत धाराआ में मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। पूर्व में ग्राम पंचायत सराय प्रथम के उचित दर विक्रेता मुकेश कुमार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम के स्थान पर 30 किलोग्राम खाद्यान्न दिए जाने पर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है।