मैनपरी। उत्तर प्रदेश के मैनपरी जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया.. हालांकि कुछ देर बाद वो खुद ही थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई. घटना से गांव में भी दहशत का माहौल है. घटना सुनकर मौके पर एसपी अजय कुमार पांडे भी पहुंच गए थे.घटना बुधवार की रात लगभग 1030 बजे की है. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धारऊ में सुखदेव शर्मा पुत्र ने अपनी दो पुत्रियां नेहा (20) व अनामिका (18) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. जानकारी पाकर परिजनों में ह?कंप मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हत्या करने के बाद फरार पिता पक? जाने के डर से खुद ही थाने पहुंच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.सुखदेव शर्मा राजमिस्त्री है. उसके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. दोनों बेटियां युवावस्था में थीं. घर के लालन-पालन में भी मुश्किल हो रही थी. इस वजह से घर में कलह होती रहती मां पास ही एक होली मिलन समारोह में गई थीं. वहां एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया. उसने दोनों बहनों पर चारा का आराप लगा दिया. इस लकर सुखदव काफा परशान चल रहा था. एक कयास य भा लगाया जा रहा हाक इसा वजह स उसन दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है.
मोबाइल चोरी के शक में पिता ने दोनों बेटियों को गोली मार उतारा मौत के घाट